सोमवार से हुई पवित्र सावन की शुरुआत , हर हर महादेव की जयकार से गूंजे शिवालय
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो- सोमवार से पवित्र सावन माह का आरंभ हो गया।इस अवसर पर भोर से ही भक्तो का मन्दिर में भगवान शिव के दर्शन व जलाभिषेक करने के लिए ताता लगा रहा। जिले में स्थित सुप्रसिद्ध पंचमुखी शिवधाम इटहिया मंदिर, हरखोड़ा गांव के शिवालय, हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा, सेखुई गांव के शिव मन्दिर, कटहरा शिव मन्दिर, शहर के पड़री मुहल्ला के शिवालय, राजीव नगर के सिंचाई कालोनी स्थित शिवालय, बैकुंठपुर के पावर हाउस स्थित शिवमंदिर, अमरूतिया शिवालय, बीर बहादुर शिवमंदिर सहित अन्य शिवालयों पर श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पहुंच कर दर्शन पूजन तथा जलाभिषेक किया। हर हर महादेव का जय घोष गूंजता रहा। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए करीब 300 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। भक्तों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है कहीं से कोई असुविधा ना हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर कैमरे से भी निगरानी हो रही है। सोमवार के दिन ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। बाहर से आने वाले भक्तों की भीड़ की गाड़ी पार्किंग के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया है कि कहीं से श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल